पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। रविवार की सुबह 8:00 बजे के आसपास भूकंप के हल्के झटके बाढ़ के कई इलाकों में महसूस किए गए। हालांकि इस झटके से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान किसी भी इलाके से नहीं होने की खबर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह दो बार हल्के झटके महसूस किए गए। जब तक लोग सचेत होते, तब तक सबकुछ सामान्य हो चुका था। बाद में फिर इसके झटके महसूस नहीं किए गए।