पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। महाशिवरात्रि का त्योहार है इसको लेकर शिवालय में तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। खासकर सुप्रसिद्ध उमानाथ मंदिर तथा अलखनाथ मंदिर में तैयारी जोरों पर चल रही है। उमानाथ मंदिर में भगवान शिव की चारों पहर की पूजा होती है, जबकि अलखनाथ मंदिर में दो पहर की पूजा होती है। उमानाथ मंदिर के महंत जय मंगल भारती ने बताया कि यहां शिव विवाह देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु दूर दूर से आते है। उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि व्रत का हिन्दू धर्म मे खास महत्व है। भगवान शिव की आराधना में किये जानेवाले जितने भी व्रत है उनमें यह व्रत श्रेष्ठ है। महाशिवरात्रि व्रत करने से भक्तों को सालों भर का फल प्राप्त होता है। अलखनाथ के पुजारी ने बताया कि यहाँ दो पहर की पूजा का प्रावधान है। वहीं कल कई जगह शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी इसको लेकर कलश यात्रा भी निकाली गई है तथा विभिन्न जगहों पर झांकियां भी निकाली जाएगी।