पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ में श्रद्धालुओं द्वारा अनंत चतुर्दशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की तथा अनंत सूत्र बंधाया।

शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से और अनंत सूत्र बंधाने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है तथा इस दिन किया गया पूजा का पुण्यफल अनंत रहता है, नष्ट नहीं होता है। उमानाथ मंदिर के पुरोहित सोम नारायण तिवारी ने बताया कि इस व्रत में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।

यह पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। हिंदू लोग इसे आस्था पूर्वक मनाते है। आज का व्रत रखने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस बाबत आज बाबा उमानाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। इस दिन लोग उपवास रखकर पूजा में शामिल होते हैं तथा भगवान विष्णु की अनंत व्रत कथा भी सुनते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!