बाढ़। मंगलवार की संध्या 7:00 बजे के आसपास बाढ़ के सविता सिनेमा हॉल के सामने सरेआम तीन की संख्या में आए अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। घटना में दो लोगों को गोली लगी, जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में 27 वर्षीय अंकित कुमार, पिता- रामानुज सिंह, बरुआने, भदौर-थाना गांव निवासी, जो कि नाथ चक गांव के पास किराए के मकान में रहकर जीवन यापन कर रहा था। वहीं दूसरा घायल 55 वर्षीय विनय पांडे, पंडारक थाना क्षेत्र के कोंदी गांव का निवासी बताया जाता है। विनय पांडे को कमर में गोली लगी है, वही अंकित को गर्दन में। दोनों को आनन-फानन में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

दोनों की हालत चिकित्सकों के द्वारा नाजुक बताई गई है। घटना के कारणों के बारे में अभी तक पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। घटना की सूचना पाते ही बाढ़ थाने की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। घटनास्थल के पास से दो गोली का खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष- राजनंदन वहां स्थित मोबाइल दुकान को भी खुलवा कर पूछताछ की और जायजा लिया। वहां से भी एक खोखा बरामद किया गया है और दुकान के भीतर जगह-जगह खून के सबूत पाए गए हैं।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आधा दर्जन फायरिंग की गई, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गया। लोग अपना-अपना दुकान बंद कर घर भागने लगे। इस दौरान अपराधी ई-रिक्शा पर सवार होकर एसबीआर कॉलेज की तरफ भाग निकले। घटना के बाद से इलाके में दहशत का आलम है। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के द्वारा दुकान और प्रतिष्ठान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और जांच-पड़ताल में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!