पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में स्कूली बच्चों ने भी दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर मेला देखने का लुत्फ उठाया। बता दें कि कुछ आवासीय विद्यालय के बच्चे दशहरा के मौके पर भी अपने घर नहीं जाते हैं। ऐसी स्थिति में ऐसे बच्चों को त्योहार की कमी न महसूस हो के उद्देश्य से स्कूल के प्राचार्य द्वारा आवासीय बच्चों को यूनिफॉर्म में घुमाया गया। सबसे ताज्जुब की बात यह रही कि मेले की भीड़ में भी बच्चों ने अपने अनुशासन का परिचय दिया।