पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 की राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता का शनिवार को बाढ़ नगर में रोड शो कार्यक्रम आयोजित की गई है। इस बाबत राजद के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में रोड शो में शामिल होने की अपील की गई है। जानकारी के मुताबिक रोड शो 11 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगी। रोड शो में कई जाने माने समाज सेवी , स्थानीय राजद नेता एवं हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होने की संभावना है। बता दें कि मुंगेर लोकसभा सीट काफी हॉट सीट माना जा रहा है क्योंकि यहाँ दो प्रत्याशियों जदयू के सीटिंग सांसद ललन सिंह एवं बाहुबली अशोक महतों उर्फ साधु जी की पत्नी कुमारी अनिता चुनाव मैदान में है। लोग बता रहे हैं कि मुकाबला दिलचस्प और कांटे की होगी।