पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर पंचायत अंतर्गत मुकीमपुर और जड़हर पर गांव की करीब आधा दर्जन पशुपालकों के बथान में बंधे हुए पशु को अज्ञात चोर चुरा कर ले भागे। पीड़ित पशु पालक रामाश्रय यादव ने बताया कि सोमवार की देर रात्रि 2:00 बजे के आसपास गांव के बथान से 5 भैंस, एक गाय और 3 भैंस का बच्चा, कुल 9 मवेशी को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है, जिसकी प्राथमिकी बाढ़ थाना में दर्ज कराई गई है। बाढ़ थाना के दारोगा राजेंद्र कुमार चौरसिया ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!