पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह 9:00 बजे के आसपास सहरसा कोसी हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आने के बाद ट्रेन पर चढ़ने-उतरने के दौरान एक युवक का पांव दूसरे यात्री के पांव पर रखा गया, जिसको लेकर युवक ने दूसरे युवक को गाली दे दी। इसके बाद दोनों आपस में भिड़ गए। स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस के थाना अध्यक्ष सूदन रजक ने दोनों यात्रियों को रेल थाना लाकर समझाया बुझाया और फिर सुलह करते हुए मामले को खत्म करवाया। इस दौरान दोनों यात्री काफी आक्रोशित थे और मारपीट करने को तैनात थे, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई लेकिन रेल पुलिस के त्वरित कार्रवाई पर मामला सुलझ गया।