सांकेतिक चित्र

बाढ़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की कट कर दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा रेल पुलिस को जब इसकी जानकारी दी गई, तो घंटों बाद रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। लेकिन हैरत की बात यह रही कि जहां मृतक की पहचान के लिए 48 से 72 घंटे तक रखा जाता है, रेल पुलिस के द्वारा मृतक को एक ताबूत में बंद कर रखा गया है, जिसके चलते मृत युवक की पहचान करना मुश्किल प्रतीत हो रहा है।

वहीं दूसरी तरफ ट्रेन खुल जाने के बाद ट्रेन पर चढ़ने के दौरान 23 वर्षीय दिनेश कुमार, पिता-राम नंदन शर्मा, बूढ़ाउद्दीन चक निवासी का पैर फिसल जाने के कारण रेलगाड़ी के नीचे चला गया, जिससे उसकी कटकर मौत हो गई। रेल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!