पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ रेलवे स्टेशन के पश्चिम की तरफ बेढ़ना रेलवे गुमटी के पास शनिवार की संध्या 6 बजे एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। दरअसल रेल की पटरी पर कुछ देर में ट्रेन क्रॉस करने वाली थी, जिसको लेकर गुमटी का फाटक बंद किया जा रहा था। उसी समय एक टेंपो चालक रेलवे गुमटी को क्रॉस करने लगा। तभी ऊपर से फाटक बंद होने लगा। टेंपो चालक ने न आव देखा न ताव और गिरते हुए फाटक को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन किसी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना नही है। हालांकि टेंपो की टक्कर से फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। इस तरह की घटना सुनकर आस पास के लोग वहां पर काफी संख्या में इकट्ठा हो गए, तथा कुछ समय के लिए फाटक पर जाम की स्थिति बन गई और इधर टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। फिर रेलवे टेक्नीशियन की मदद से फाटक को किसी तरह से लगाया गया। रेलवे फाटक पर इस तरह की लापरवाही से हादसे होने की खबर भी मिलती रहती है। गनीमत यह रही कि उस समय ट्रेन पहुंच नही पाई थी नही तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।