बाढ़। बुधवार को बाढ़ के रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर भारतीय रेलवे की पहल पर “एक स्टेशन, एक उत्पाद” योजना की शुरुआत की गई। इस अवसर पर बाढ़ की प्रसिद्ध मिठाई लाई की बिक्री की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई। “एक स्टेशन, एक उत्पाद” योजना के इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्टेशन मैनेजर जीपी सिंह ने किया। इस अवसर पर चीफ सीटीआई अजीत कुमार, सीटीआई मनोहर पासवान तथा नए दुकानदार दयाल जी स्वामीनाथ सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। विदित हो कि भारतीय रेलवे की तरफ से प्रत्येक स्टेशन पर “एक स्टेशन, एक उत्पाद” योजना की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य स्थानीय कारीगरों एवं कामगारों को सशक्त बनाना तथा स्वदेशी उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लाना है।