बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात्रि राजेंद्र नगर टाटानगर दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे एक यात्री खिड़की के किनारे बैठकर अपने परिजन से बात कर रहा था। इसी दौरान एक युवक ट्रेन खुलने के साथ ही उसका मोबाइल छीनकर भागने लगा। शोर मचाए जाने पर प्लेटफार्म पर तैनात यात्रियों ने युवक को दबोच लिया और रेल पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान 19 वर्षीय युवक की पहचान गौरव कुमार, पिता-बूढ़नराम अगवानपुर निवासी के रूप में हुई है। पीड़ित रेल यात्री शैलेश कुमार पासवान, पिता-अनिल पासवान मोकामा से वापस लौटकर इसकी लिखित शिकायत बाढ़ रेल पुलिस से की है। केस के अनुसंधानकर्ता छोटे लाल यादव, रेल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पकड़े गए चोर को जेल भेजा और ट्रेन में छीने गए मोबाइल को पीड़ित यात्री को मुहैया करा दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!