पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार करने के लिए पुल का इस्तेमाल न कर रेलवे लाइन को ही क्रॉस करते हुए लोग देखे जाते है, जो कि रेलवे के नियम के खिलाफ है। रेलवे ट्रैक पार करने के लोग इतने आदि हो चुके हैं कि आरपीएफ भी कुछ नहीं कर पाती है। आरपीएफ के जवान मूकदर्शक बनकर खड़ा रहते हैं। हालांकि इस तरह से ट्रैक पर करने के क्रम में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं, उसके बावजूद अभी तक किसी ने सबक नहीं ली है। बता दें कि बाढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रैक से इस पार से उस पार तक जाने के लिए एक ही पुल है और अभी तक दूसरे पुल का निर्माण कार्य लंबे अरसे से जारी है, जो कि पूरा नहीं हुआ है। वहीं स्टेशन के दक्षिणी छोर पर रेलवे फाटक लगे होने के बावजूद लोग ट्रैक पार करने की जल्दी में होती हैं। यहां भी कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। इस मामले में आरपीएफ पर भी सवाल खड़ा किया जाता है कि वे अपनी ड्यूटी के प्रति सजग और ईमानदार नहीं दिखाई देते।