पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। मंगलवार को बाढ़ के रेलवे स्टेशन पर पोल नंबर 148 के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतक की पहचान मेकरा निवासी कपिल साव के रूप में की गई है।