पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर लगे नलकूप मोटर बोरिंग 1 जनवरी से खराब पड़ा हुआ है, जिसके चलते लोग प्लेटफार्म सहित आवासीय क्वार्टर में पानी की घोर किल्लत का सामना कर रहे हैं। प्लेटफार्म पर पानी नहीं आने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही क्वार्टर में रहने वाले रेलकर्मी को दूर से पानी लाने की नौबत आ गई है। मामले पर जब स्टेशन प्रबंधक जेपी सिंह से बात की गई, तो उन्होंने इसकी सूचना आईओडब्ल्यू और विद्युत विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को देने की बात कही।

मामले पर जब आईओडब्ल्यू, मोकामा विकास कुमार शर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि लगातार कई बार मोटर डाला तो गया, लेकिन अक्सर खराब निकला, जिसके चलते समस्या बनी हुई है। वहीं विद्युत विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार ने बताया कि लगातार प्रयास जारी है। बुधवार के दिन पानी की व्यवस्था बहाल हो जाने की उम्मीद है, लेकिन रेल यात्रियों को प्लेटफार्म पर पानी नहीं होने से शौचालय व्यवस्था भी चरमरा जाने के बाद काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!