बाढ़। दानापुर मंडल रेल के बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास गत मंगलवार की संध्या 5:00 बजे के आसपास पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के रिजर्वेशन कंपार्टमेंट में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा रेल यात्रियों के साथ जमकर मारपीट की गई। पटना में ट्रेन पर सवार होने के दौरान कुछ असामाजिक तत्व के लोग आरक्षित सीट पर बैठ गए। जब यात्री अपना सीट खोजते हुए पहुंचा तो उसे हटने के लिए बोला तो रिजर्वेशन वाले यात्रियों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद बदमाशों ने धमकी देने के साथ-साथ ट्रेन से नीचे फेंकने की बात कहते हुए आगे के स्टेशनों में मारपीट करने की बात कही। घटना से घबराए रेल यात्री ने 139 नंबर पर डायल करते हुए इसकी कंप्लेंट लिखा दी, जिसके बाद अगले स्टेशन पर उनकी शिकायत पर जीआरपी पुलिस आकर पहुंचे। लेकिन बाढ़ स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद करीब आधा दर्जन बदमाशों ने सीट पर बैठे यात्रियों के साथ बेरहमी से मारपीट करना शुरू कर दिया।
इस दौरान पश्चिमी चंपारण के बेतिया के रहने वाले मोहम्मद नबी उल्लाह, इकरामुल्लाह, सामसदा खातून, अफसाना खातून सहित कई लोग जख्मी हो गए। विरोध करने वाले यात्रियों को भी जमकर पीटा लोग लात घुसा और बेल्ट से लोगों की पिटाई की। इतना ही नहीं महिलाओं को भी नहीं बख्शा, जिसके बाद पीड़ित यात्री ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। तब तक ट्रेन बाढ़ से खुल चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पटना पूर्वी जोन के रेल डीएसपी फिरोज आलम बाढ़ और मोकामा स्टेशन पर पहुंच गए मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है। रेल डीएसपी का कहना है कि किसी भी हालत में फोटो और वीडियो में दिखने वाले बदमाशों की हर हालत में गिरफ्तारी होगी। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तत्काल में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले का अनुसंधान खुद डीएसपी फिरोज आलम कर रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि असामाजिक तत्व के लोग किस तरह से लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। वही मामले को लेकर रेल डीएसपी फिरोज आलम ने संज्ञान लेना शुरू कर दिया है। पीड़ित यात्री के लिखित बयान पर मामला दर्ज करते हुए रेल पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दी है।