पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पिछले 23 जून की रात्रि 10 बजे पटना में मेगा शो करने के बाद पटना से बाढ़ उतरकर घर जाने के क्रम में रेलवे स्टेशन परिसर में आधा दर्जन बदमाशों द्वारा पप्पू कुमार नामक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए के कैमरे की छिनतई कर ली गई थी। पिस्टल दिखाकर कैमरा छीनने के इस मामले में पीड़ित के द्वारा रेल पुलिस तथा लोकल थाना में सूचना दी। बावजूद इसके अभी तक पीड़ित का मामला रेल थाना में दर्ज नहीं किया गया है और वो पिछले पांच दिनों से चक्कर काट रहा है। हालांकि घटनास्थल रेल थाना के अंतर्गत आता है, इसलिए लोकल थाना ने भी उसे रेल थाना में जाकर अपना मामला दर्ज कराने की नसीहत दी है। लेकिन रेल थाना ने अभी तक पीड़ित का मामला दर्ज नहीं किया है, जिसको लेकर पीड़ित परिवार काफी परेशान है।