बाढ़। बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने गंगा नदी में बाढ़ के उपरांत बाढ़ में प्रत्येक घाट की वस्तु स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अलखनाथ घाट, सीढ़ी घाट, गौरीशंकर घाट, बाबा अजगैबीनाथ घाट, बनारसी घाट तथा अंत में बाबा उमानाथ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों की साफ-सफाई तथा वहां की व्यवस्था को भी नजदीक से देखा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि घाटों पर व्यवस्था में जो कमी है, उसे बहुत जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि आने वाले छठ पूजा के अवसर पर किन्हीं श्रद्धालु को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नही करना पड़े। वहीं बाढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता, रंजन सिंह, धीरज प्रताप सिंह, वार्ड पार्षद राजेश कुमार उर्फ राजू तेली, मुनचुन सिंह सहित दर्जनों लोग साथ में मौजूद रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!