पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने महावीर फाउंडेशन के संस्थापक एवं पूर्व आईपीएस तथा धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दुःख व्यक्त करते हुए लिखा है कि महावीर फाउंडेशन के संस्थापक, पूर्व आईपीएस एवं बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के निधन का समाचार दुःखद है।

धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करने एवं उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। बता दें कि महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल में तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन से बिहार के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!