पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के स्टेशन बाजार स्थित डाक बंगला बाजार और पोस्ट ऑफिस गली इन दिनों मोबाइल चोरों का अड्डा बन कर रह गया है। हाल के दिनों में लगातार मार्केट जाने वाली महिलाओं के मोबाइल पर चोर हाथ साफ कर दे रहे हैं। अभी एक पखवाड़े पहले मोकामा की एक कॉलेज छात्रा का मोबाइल चोरी कर ली लिया गया था। अभी पुलिस उस मामले को सुलझा भी नहीं पाई थी कि मंगलवार के दिन बूढ़ाउद्दीन चक गांव की एक महिला के मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। महिला ने बताया कि मोबाइल में सारे डाक्यूमेंट्स और उनके निजी फोटो अपलोड हैं, जिसकी चिंता उन्हें सता रही है। पीड़ित महिला ने बाढ़ थाना में लिखित आवेदन देकर मोबाइल चोरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!