बाढ़ स्टेशन के पश्चिमी रेलवे फाटक के पास हर दिन महाजाम की स्थिति पैदा हो जाती है। प्रशासन के द्वारा सुबह 8:00 बजे से संध्या 8:00 बजे तक बाजार इलाके में भारी वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी भारी वाहन स्टेशन बाजार इलाके में घुस जाते हैं और सड़क किनारे सामान अन लोड करने लगते हैं, जिसके चलते बाजार में महा जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, जिसका बुरा असर रेलवे फाटक बंद करने वाले रेल कर्मियों को भुगतना पड़ता है। कभी-कभी इसके चलते रेल यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो जाती है और रेलवे गेट नहीं बंद होने की स्थिति में ट्रेन को सिग्नल पर ही रुकना पड़ता है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!