पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। LNB-9 पर अंचल कार्यालय में व्याप्त अराजकता को लेकर बुधवार को पब्लिश हुई खबर पर बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ० कुंदन कुमार ने संज्ञान लेते हुए संबंधित कर्मचारी एवं अंचलाधिकारी को पेपर कटिंग एवं स्क्रीन्शोट्स के साथ मामले से जुड़ी अराजकता के बारे में “कारण बताओ” नोटिस जारी किया है। एसडीओ ने बताया कि अंचल कार्यालय के अलावा यदि अन्य जगह पर सरकारी कर्मी बैठकर काम का निपटारा करते हैं, तो यह गलत है। साथ ही सरकारी कार्यालय में यदि कोई भी बाहरी आदमी काम करते पकड़े गए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जेल भेजा जाएगा। एसडीओ ने कहा कि जवाब आने के बाद संतुष्ट नहीं होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।