पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अज्ञात चोर ने बाढ़ उमानाथ घाट पर गंगा स्नान करने आई एक महिला का मंगलसूत्र गले से काट लिया और चंपत हो गए। बता दें कि इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की भी व्यवस्था चाकचौबंद थी इसके बावजूद चैन स्नेचिंग की घटना घटित हो गई। महिला ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी से शिकायत की जिसके बाद पुलिस अलर्ट मूड में आ गई। महिला राधणा देवी पटना जिला के मायाबिगहा गांव से गंगा स्नान करने बाढ़ के उमानाथ घाट आई थी। बता दें कि धार्मिक अवसरों पर श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ का फायदा उठाकर चोर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। पहले भी ऐसे अवसरों पर उमानाथ में चैन स्नेचिंग की घटना हो चुकी है।