पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बेलछी प्रखंड में बारिश नहीं होने से धान के फसल अब खराब होने शुरू हो गए हैं। जिससे किसानों में भारी चिंता है। बता दें कि धान बोआई के समय थोड़ी-बहुत बारिश हुई थी जिससे किसानों के चेहरे पे रौनक आ गयी थी और वो ज्यादा से ज्यादा धान की बोआई कर दिए। लेकिन अब उनके सामने सिंचाई की समस्या खड़ी हो गयी है। बता दें कि ज्यादातर किसान वर्षा पर निर्भर करते हैं। लेकिन लगातार बारिश नहीं होने से धान के पटवन में काफी परेशानी आ रही है। गांव के किसान जैसे-तैसे धान को बचाने के लिए सिंचाई हेतु पम्प चलाने के लिए महंगे डीजल का प्रयोग कर रहे हैं। किसानों की माने तो अगर समय से बारिश नहीं हुई तो धान की उत्पादन लागत काफ़ी ज्यादा हो जायेगी और वह मिलने वाले मार्केट प्राइस से ज्यादा होगी। जिससे किसानों को नुकसान होने की संभावना बढ़ जाएगी। ज्यादातर पम्प हाउस खराब पड़े हुए हैं और जो ठीक-ठाक है उसपर पटवन का भार अत्यधिक है। जिसके कारण किसानों की परेशानी बढ़ गयी हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!