raindropsPhoto by Vlad Chețan on <a href="https://www.pexels.com/photo/raindrops-1529360/" rel="nofollow">Pexels.com</a>

बाढ़। गुरुवार की रात से तेज़ हवा के साथ हुई बारिश ने मौसम की सूरत बिगाड़ दी है। ऐसे में न सिर्फ मौसम की सूरत बिगड़ी बल्कि गांव, शहर और नगर की भी सूरत बिगड़ी है। बाढ़ के स्टेशन बाजार में रात से लगातार बारिश होने के बाद पानी जम गया है, जिससे आम लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है। जरूरी काम से निकलने वाले लोग भी लगातार हो रही बारिश के कारण घर में दुबके पड़े हैं। बारिश के साथ-साथ बाढ़ बाजार के एरिया में आसमान से ओले भी पड़े हैं।
इससे वसंत पंचमी का उत्सव एवं लोगों का उत्साह दोनों पर बुरा असर पड़ने की संभावना है। वातावरण में कनकनी और ठंड तो पहले से थी ही, तेज़ हवा के झोंकों के साथ बारिश ने आम लोगों को घर मे दुबकने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि इस बारिश से किसानों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। एक तरफ सरसो और मसूर के पौधों में फूल आ चुके थे, लेकिन तेज़ हवा के झोंकों एवं बारिश के कारण रबी के इन दो फसलों को नुकसान ज्यादा होने की संभावना है। किसानों का कहना है कि यदि फूल झड़ गए तो उपज पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। फिलहाल मौसम का मिज़ाज मौसम विभाग के भविष्यवाणी के अनुसार बना हुआ है। आसमान में बदली छाई हुई है और रुक-रुक कर तेज़ हवा के साथ बारिश और ओले पड़ रहे हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!