बाढ़। शुक्रवार के दिन शाम के समय अत्यधिक बारिश होने से उमानाथ के पास वाली सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो गया, जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बता दें कि दिनभर भीषण गर्मी के बाद शाम के समय मूसलाधार बारिश होती रही थी। बारिश के बाद जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर झील जैसा नजारा बन गया। लोग पानी में घुसकर ही आने-जाने को मजबूर थे। बता दें कि उमानाथ मंदिर के पास की सड़क में नाले का निर्माण नहीं हो पाया है, जिसके कारण जब भी बारिश होती है। जलजमाव की समस्या बन जाती है और लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बारिश होने से बाढ़ के अन्य कई गलियों में भी पानी जमा हो गया है, जिसमें एक गंदे नाले का पानी भी मिल गया है। इससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।