बाढ़। बाढ़ के दो अलग-अलग प्रखंडों में बुधवार को श्री विष्णु महायज्ञ की शुरुआत की गयी है। पंडारक प्रखण्ड के परसांवा पंचायत में यज्ञ हेतु गाजे-बाजे, ढ़ोल-नगाड़े, हाथी-घोड़े के साथ डीजे पर बजते हुए भक्तिमय संगीत के बीच भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। इसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए तथा सैंकड़ों महिलाएं कलश को सिर पे लिए परसांवा से पैदल मार्च करते हुए बाबा उमानाथ मंडिर पहुंचे, जहां गंगा घाट से गंगाजल संकल्पित कराकर पुनः उसी भव्यता के साथ परसांवा यज्ञ स्थल पर शोभा यात्रा का समापन किया गया। परसांवा पंचायत में होने वाला नवदिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ 9 जून तक चलेगा। इस यज्ञ में भगवत प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी तथा इस यज्ञ में आर्यावर्त भूखंड के मूर्धन्य एवं विद्वान कथावाचकों द्वारा नौदिवसीय रामकथा का भी आयोजन होगा।

वहीं दूसरी ओर बेलछी प्रखण्ड में भी विष्णु महायज्ञ के आयोजन हेतु भव्य कलश शोभा यात्रा निकली गयी। यह यज्ञ 1 जून से 12 जून तक चलेगा। बुधवार को कलश यात्रा के दौरान सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए। इस बाबत सड़कों पर भक्तों के लिए बड़े-बड़े स्वागत द्वार का निर्माण भी कराया गया है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!