बाढ़। बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार का तबादला मोकामा थाना में की गई है जबकि मोकामा थाना के थानाध्यक्ष राजनंदन शर्मा का तबादला बाढ़ थाने में की गई है।दोनों का अपना अपना पदभार ग्रहण करने के उपरांत स्वागत अभिनंदन किया गया। दोनों ने अपना-अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर थाना के पुलिसकर्मी, कई समाजसेवी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। साहित्यकार सह समाजसेवी हेमंत कुमार ने अंगवस्त्र, संझाबाती साहित्यिक पत्रिका व कलम प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया। थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि बाढ़ में शांति व्यवस्था कायम करना एवं विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता है।