बाढ़। बुधवार को अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति राकेश कुमार सिंह का अभिनंदन समारोह मनाया गया। कुलपति बनने के बाद उन्होंने पहली बार बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज का दौरा किया। कुलपति महोदय करीब 11:30 बजे बाढ़ पहुंचे, जिनकी अगुआई कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ध्रुव कुमार ने की।
कॉलेज के मुख्य पथ पर रेड कार्पेट के दोनों ओर एनसीसी कैडेट कोर के जवानों द्वारा सलामी के बीच उन्हें विह्वल सभागार में ले जाया गया। विह्वल सभागार में कॉलेज के प्राचार्य ध्रुव कुमार ने पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। उसके बाद उन्होंने अनुग्रह बाबू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा वृक्षारोपण भी किया।
उसके बाद वे कॉलेज के प्रेक्षागृह में अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में पहुँचे, जहां कॉलेज की बच्चियों द्वारा सस्वर स्वागत गान गाकर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा पुष्प की वर्षा की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रो० साधु शरण सिंह सुमन में द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षाविद एवं छात्र-छात्राएं थे। छात्र नेताओं में केशव, दीपक, मुकेश आदि मौजूद रहे।