बाढ़। अनुमंडल अस्पताल बाढ़ में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का पीएम मोदी के द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया। विदित हो कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से देशभर में हजारों लोगों की मौत हो गई थी। इस बाबत भारत सरकार ने विभिन्न राज्यों के कई शहरों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया था। कोरोना के दूसरी लहर के समय ही बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में लगभग 200 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई करने की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था। जिसमें बाढ़ के भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की भूमिका अहम थी। उनके द्वारा लगाए गए इस ऑक्सीजन प्लांट का गुरुवार को पीएम मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। हालांकि यह उद्घाटन के पहले से ही कार्य कर रहा है। बताया जाता है कि देशभर के सभी ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन इसी दिन किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। मौके पर डॉ० विनय कुमार, डॉ० अजय कुमार, डॉक्टर कंचन कुमारी, हेड क्लर्क कमल नयन सहित अस्पताल के कई सहकर्मी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!