बाढ़। प्रतिभा के क्षेत्र में लोहा मनमाने वाले बाढ़ के छात्रों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए बिहार के गौरवशाली सिमुलतला आवासीय विद्यालय के एंट्रेन्स टेस्ट में अपनी सफलता अर्जित की है। बाढ़ के गुरुकुल शिक्षा पद्धति के आधार पर आधारित मां शारदे विद्या भारती के छोटे-छोटे बच्चों ने 6 क्लास के लिए एंट्रेंस टेस्ट में पास कर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन परिचय दिया है। विदित हो कि इस विद्यालय में काफी प्रतिभाशाली छात्रों का है एडमिशन होता है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय में यह दूसरी दफा है, जब इस विद्यालय के छात्रों ने अपने प्रतिभा और सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय के संचालक रंजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि यहां सिर्फ बच्चों को गुरुकुल पद्धति के आधार पर सभी विषयों की शिक्षा दी जाती है।