बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में स्थित सिपाही मुकेश कश्यप को सर्वाधिक मददगार पुलिसकर्मी का पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार मुकेश कश्यप को 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी सिलवासा पुलिस अधीक्षक हमेश्वर स्वामी के द्वारा सिलवासा (दादर नगर हवेली) में आयोजित 9वां गेट टुगेदर सम्मेलन में दिया गया। हर साल नेशनल पुलिस ग्रुप के द्वारा गेट टुगेदर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और ऐसे पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाता है।
बता दें कि नेशनल पुलिस ग्रुप में भारत के सभी राज्य के पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी जुड़े हैं। इस ग्रुप में आवश्यकतानुसार सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाता है। सिपाही 4944 मुकेश कश्यप को पुरस्कार दिये जाने पर बाढ़ की पुलिस टीम के द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी जा रही है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।