बाढ़। स्थानीय बाढ़ उपकारा में पिछले 3 दिनों से चलाए जा रहे जागरूकता शिविर का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया। उक्त शिविर में 250 से अधिक बंदिओं ने हिस्सा लिया। समाचार के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना एवं तालुका सचिव मिथिलेश कुमार द्वारा निर्गत पत्रांक संख्या- 263, दिनांक- 22/10/2021 के तत्वावधान में 25 -27 अक्टूबर को बाढ़ उपकारा में बंद कैदियों के बीच कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी। इस शिविर में पैनल अधिवक्ता ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह, अजय कुमार शर्मा, बंकिम चंद्र के अलावे कारा अधीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। जेल में बंद कैदियों ने अपने कानूनी अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। विदित हो कि वैसे बंदी जिन्हें केस में कोई पैरवीकार नही है, गरीब है, उन्हें जिलाविधिक सेवा समिति द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है तथा मुफ्त में काम करने के लिए अधिवक्ता भी मुहैया कराती है। इस बाबत जानकारी पाकर कैदियों में खुशी की लहर देखी गयी।