पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। एक बार फिर बाढ़ में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, जिससे इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। बता दें कि बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में दो पक्षों के बीच पहले तो रास्ते पर मिट्टी गिराने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा जमकर मारपीट हुई। उसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली मार दी, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

युवक की पहचान राजू रविदास के रूप में हुई है। मृतक के भाई नितेश रविदास ने बताया कि रास्ते पर मिट्टी गिराने को लेकर पैसे की मांग की जा रही थी। पैसे देने को भी तैयार था, जिसके बाद भी गाली गलौज और मारपीट हुई। कुछ लोगों के द्वारा हमारे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात्रि 2:00 बजे के आसपास हुई, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया है। घटना को लेकर दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते में मिट्टी गिराने को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में दो बार मारपीट हो चुकी थी। एक पक्ष थाना में शिकायत करने के लिए गया था और शिकायत करके लौट रहा था। इसी दौरान उसे गोली मार दी गई।

By LNB-9

error: Content is protected !!