बाढ़। बाढ़ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले को लेकर बाढ़ के सभी प्रसिद्ध गंगा के घाटों पर लाइट एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी घाटों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध घाटों पर कंट्रोल रूम के साथ साथ नावों की भी व्यवस्था की गई है तथा प्रत्येक घाटों पर लाइट लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को स्नान करने में सुविधा हो। हर घाटों में गोताखोर की व्यवस्था भी की गई है। इस बात की जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी ने फोन के माध्यम से दी। विदित हो कि कार्तिक मास में पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है तथा इस अवसर पर लाखों की संख्या में दूर- दराज के जिलों से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। जिसमें पुलिस प्रशासन की भूमिका भीड़ को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण होती है।