बाढ़ थाना की पुलिस ने गुरुवार को जबरदस्त छापेमारी अभियान अवैध शराब माफियाओं के ख़िलाफ़ चलाया । छापेमारी कर दौरान लगभग 5000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया तथा 70 लीटर शराब को जब्त किया गया। थाना अध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में इस छापेमारी अभियान को ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करते हुए अंजाम दिया गया। हाँलाकि छापेमारी में किसी माफिया की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। बतातें चले कि शराबबंदी कानून को लेकर बिहार में हर तरफ अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर बाढ़ पुलिस द्वारा भी शराब माफ़िया के ख़िलाफ़ ड्रोन कैमरे का प्रयोग करते हुए अभियान चलाया गया।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि मलाही दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर देसी शराब निर्माण करने का धंधा चलाया जा रहा है अतः ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करना जरूरी समझा गया। हाँलाकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से फ़रार हो गए।

By LNB-9

error: Content is protected !!