बाढ़ के कई इलाकों में बेलगाम मनचलों के द्वारा ओवरलोड होकर मोटरसाइकिल पर मटरगश्ती करते हर दिन देखा जाता है। बुधवार के दिन सदर बाजार इलाके में मटरगश्ती करते एवं छेड़खानी का प्रयास करते कुछ बदमाशों को स्थानीय लोगों ने घेर लिया। बदमाश अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हुए मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बाढ़ थाना की पुलिस को दे दी। बाढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। बदमाश युवक की अब पहचान करने में पुलिस जुट गई है। वहीं थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर लगातार वाहन चेकिंग का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ओवरलोड मोटरसाइकिल चलाने वाले एवं बिना कागजात के मोटरसाइकिल वालों की अब खैर नहीं। पुलिस लगातार सुनसान इलाकों की गस्ती करने में भी जुटी हुई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!