पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार के दिन तीन दिवसीय वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले दिन नदावां और इब्राहिमपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। पटना से आए प्रशिक्षक ने वार्ड सदस्यों को योजनाओं के बारे में और विकास से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। प्रोजेक्टर के माध्यम से वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।