बाढ़। बाढ़ प्रखंड में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में कुल 207 प्रत्याशियों ने विभिन्न पद हेतु अपना नामांकन कराया। रहीमापुर रूपस पंचायत से कुल 13, इब्राहिमपुर पंचायत से कुल 17, भटगांव पंचायत से कुल 25, धनावां मुबारकपुर पंचायत से कुल 17, नदावाँ से कुल 3, एकडंगा से कुल 13, सरकट्टी सैदपुर से कुल 10, बेढना पश्चिमी से कुल 10, बेढना पूर्वी से कुल 22, नवादा पंचायत से कुल 16, सहरी पंचायत से कुल 12, अगवानपुर पंचायत से कुल 28, रानाबिगहा से कुल 21 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन के पर्चे भरे, जिसमें पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 5, मुखिया पद के लिए कुल 8, पंचायत सदस्य के लिए कुल 11, कचहरी सरपंच के लिए कुल 14, कचहरी पंच के लिए कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकन कराए। पूर्व तथा अद्यतन मिला कर अब तक बाढ़ प्रखंड में कुल 1190 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराया जा चुका है। विदित हो कि बाढ़ प्रखंड में कुल 13 पंचायत हैं, जिसमें 8वें चरण के लिए होने वाले मतदान में मैदान में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।