बाढ़। बाढ़ विद्युत ऊर्जा आपूर्ति प्रशाखा के पदाधिकारियों द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ गहन छापेमारी की गयी, जिसमें 13 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। सभी के खिलाफ बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शनिवार को विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल बाढ़ के सिकंदरा गांव पहुंची, जहां प्रभु राय, उमेश राय, पप्पू कुमार, वीरू राय, मीना देवी सहित कुल 13 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।

कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि इनमें से कई लोग ऐसे हैं, जिनपर विद्युत बिल बकाया होने के कारण बिजली काट दी गयी थी। तत्पश्चात यह लोग टोका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे, जिससे कंपनी को हज़ारों रुपये का नुकसान हुआ है। इस बाबत बाढ़ थाने में बकाया राशि सहित जुर्माने की राशि तय कर एफ०आई०आर० दर्ज किया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!