बाढ़। अनुमंडल के कई केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण का मेगा कैम्प लगाया गया है। मेगा कैम्प में लोगों द्वारा लगाए जा रहे टीकाकरण के प्रति बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हमलोग करीब-करीब टीकाकरण के टारगेट के नज़दीक हैं, जिसमें जनता का भी अपार सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि बाढ़ अनुमंडल के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक व्यकि को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया को भी इसमें सहयोग करने की इच्छा जाहिर की। फिलवक्त अनुमंडल के अंतर्गत 90433 लोगों के बीच टीकाकरण करने का लक्ष्य है, जिसमें 37340 लोगों को डबल डोज़ के साथ टीकाकरण कर दिया गया है। 71680 लोग कोविड-19 का प्रथम टीका ले चुके है। दूसरा डोज़ लेने के लिए तथा जो लोग प्रथम डोज़ से बच गए है, उनका टीकाकरण कराने के लिए मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है।