बाढ़ में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना भदौर थाने के खजुरार गांव के पास की है। घटना को अंजाम देने के बाद शव को टाल क्षेत्र में फेंक दिया गया। शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक ब्लू चेक शर्ट तथा केसरिया रंग का पायजामे पहने हुए मिला। ग्रामीणों ने सुबह खेत में शव को देखा, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में भेज दिया। पुलिस ने हत्या के कारणों एवं अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कई ग्रामीणों से घटना को लेकर पूछताछ की गई। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस को आशंका है कि कहीं से अपहरण कर युवक को लाया गया और हत्या कर फेंक दिया गया है। युवक की पहचान कराई जा रही है। अपराधियों ने तेज धार हथियार से युवक का गला रेता है। वहीं दूसरी तरफ पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया भी पुलिस ने शुरू कर दी है।
हत्या की घटना लगातार अनुमंडल में देखी जा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही मछली पालन पट्टे की विवाद पर एक अनुमण्डल के घोसवरी प्रखंड के ताड़तर गाँव में एक व्यक्ति की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी। हत्या की घटना होने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।