बाढ़ अनुमंडल में चोरी की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। बीती रात चोरों ने फिर स्टेशन रोड स्थित दो दुकानों में अपना हाथ साफ किया। चोरी की बढ़ती हुई घटना से बाढ़ के दुकानदारों एवं व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जैसे ही ठंड बढ़ती है, लोग समय से पहले अपनी दुकान बंद करके घर जाते हैं और चोरों का गिरोह सक्रिय हो जाता है। भुवनेश्वर चौक के पास स्थित मोबाइल की दुकान ओम इंटरप्राइजेज में लाखों रुपये की चोरी कर ली गयी। चोरों ने दुकान में करकट एवं सीलिंग को तोड़कर चोर दुकान में घुस गए और लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए।
दुकानदार आदित्य भारद्वाज ने बताया कि जब सुबह दुकान खोलने के लिए पिताजी आये, तो शटर उठाकर देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। बिखरी हुई सामान में खाली डब्बे थे जबकि मोबाइल तथा कीमती सामान गायब थे और छत का सीलिंग टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि लगभग 3-4 लाख रुपए के सामानों की चोरी कर ली गयी है। वहीं उसके सामने ही एक लाय एवं कोल्डड्रिंक्स के दुकान से भी चोरों ने फ्रिज तोड़कर चोरी कर ली। पुलिस को सूचना देने पाए पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। यदि देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों में बाढ़ में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इससे व्यवसायी वर्ग में दहशत एवं गुस्से का माहौल है।