बाढ़ के कचहरी गंगा घाट स्थित बाल शनि धाम मंदिर से अमावस्या के दिन शनि देव महाराज की रथ यात्रा निकाली जाती है । बुधवार को अमावस्या के दिन यह रथयात्रा निकाली गई। इस रथ यात्रा में महिलाओं द्वारा रथ में लगे रस्सी को खींचते हुए कचहरी गंगा घाट से अलखनाथ तक की दूरी तय की गई और फिर वहां से वापस शनिधाम मंदिर में पहुंचे।
इस दौरान लोगों द्वारा हाथ में रंग-बिरंगे पताका और शंखनाद करते हुए यह रथ यात्रा निकाली गयी जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मंदिर के मुख्य पुजारी श्री मुनि नागा जी महाराज ने बताया कि शनिदेव का जन्म अमावस्या के दिन हुआ था तब से यह प्रचलन चलता आ रहा है।