बाढ़। बिहार पंचायती राज आम निर्वाचन 2021 हेतु आठवें चरण के चुनाव के लिए बुधवार को अंतिम दिन अनुमंडल कार्यालय बाढ़ में कुल 67 लोगों ने जिला पार्षद पद के लिए नामांकन कराया। जिसमें बाढ़ पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र 41 से 2, पंडारक उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र 42 से 3, पंडारक दक्षिणी जिला परिषद क्षेत्र 43 से 2 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया। इस प्रकार बाढ़ और पंडारक क्षेत्रों में कुल पूर्व से नामांकित लोगों एवं अद्यतन को मिलाकर 43 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा है। विदित हो कि बाढ़ और पंडारक प्रखंड के लिए नामांकन के लिए बुधवार को अंतिम दिन था। जबकि नवें एवं दसवें चरण के चुनाव के लिए जिला पार्षद पद हेतु नामांकन की प्रक्रिया कल से जारी रहेगी। वहीं यदि हम बख्तियारपुर प्रखंड की बात करें तो बख्तियारपुर पश्चिमी से 0 तथा बख्तियारपुर पूर्वी से 3 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया। बख्तियारपुर से अब तक कुल 9 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन कराया जा चुका है। अथमलगोला प्रखंड जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 38 से 1, बेलछी जिला परिषद क्षेत्र में 40 से 1, घोसबरी जिला परिषद क्षेत्र 44 से 4, मोकामा पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र 45 से 2, मोकामा पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र 46 से 1 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन कराया। अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष सभी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिला परिषद पद के लिए सबसे अधिक अभ्यर्थी बाढ़ एवं पंडारक में है। बाढ़ तथा पंडारक के लिए नामनिर्देशन का कार्य संपन्न हो चुका है। जबकि बख्तियारपुर, मोकामा, आदि क्षेत्रों के लिए नामांकन जारी रहेगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!