पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के दयाचक स्थित रिच लुक किड्स प्ले स्कूल में बुधवार को धूमधाम से श्रावणी महोत्सव मनाया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर कुछ बच्चों के खास ड्रेस डिजाइन किए गए थे, जो हरे रंग का था, जिसे पहनकर उनके द्वारा की गई प्रस्तुति ने इस महोत्सव में चार चांद लगा दिया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कई अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तरह-तरह के किरदार में बहुत से बच्चे नजर आए, जहां भगवान शिव की भूमिका कुमार प्रशांत ने निभाई, वहीं जिया राज ने पार्वती के रूप में अपनी भूमिका अदा की। शिवपुत्र गणेश के रूप में गजेंद्र, कार्तिकेय के रूप में सार्थक नजर आए। दर्पण गुप्ता ने “मोरनी बनकर नाचूं” गीत पर बहुत ही सुंदर और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के आयोजन में सह संचालिका मुस्कान प्रवीण, अर्पणा रंजन ने श्रावण मास से जुड़ी पूजा इत्यादि के महत्व को विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर शिक्षिका सुचिता कुमारी, नूपुर परमार, स्वांगी राज, काजल कुमारी, कंचन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!