बाढ़। बाढ़ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में शांति पूर्ण और धूमधाम से दीवाली का त्योहार सम्पन्न हो गया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। दीपावली के दिन बाजार में अत्यधिक भीड़ देखी गयी। दीपावली को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सभी लोगों ने दीपों के इस त्योहार को अपने अपने ढंग से मनाने का काम किया। बाढ़ के राणा बिगहा गाँव मे स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में 11 हज़ार दीप जलाकर दीवाली मनाई गई। यह दृश्य बड़ा ही आकर्षक और मनोरम था। दूसरी ओर कई व्यवसायी वर्ग के लोग गणेश-लक्ष्मी की पूजा की और मिठाइयाँ बांटी। बच्चों ने पटाखे जलाए । कुछ लोगों द्वारा इस अवसर पर शहीदों के नाम से दीवाली मनाई गयी। युवा ब्लड डोनर टीम “युगा” के द्वारा सीमा पर शहीद जवानों के लिए दीवाली मनाई गई। कुल मिलाकर कहा जाय तो बाढ़ में उत्साहपूर्वक परंतु शांतिपूर्ण ढंग से दीवाली का त्योहार सम्पन्न हो गया।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!