घटनास्थल पर मृतक आज़ाद कुमार

बाढ़। वृहस्पतिवार को एक युवक की बाइक दुर्घटना में मौत हो गयी। दुर्घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के बाज़ार समिति के पास हुई। बताया जाता है कि 22 वर्षीय युवक आज़ाद कुमार बाइक से जा रहा था। सामने से आती हुई वाहन से तीव्रगति से टकरा गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी और बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान बाढ़ के भटगाँव पंचायत के दलिशमन चक के निवासी के रूप में की गई है। युवक की दुर्घटना में मौत से परिजनों के बीच मातम का माहौल है और रो रो कर बुरा हाल है।

By LNB-9

error: Content is protected !!