बाढ़। बाढ़ अनुमंडल में पिछले कई दिनों से पुलिस के द्वारा छापेमारी में पकड़ी गई हज़ारों लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। बताते चलें कि बाढ़ अनुमंडल में कुल 15 थाने आते है और सभी थानों की पुलिस द्वारा छापेमारी करके कुल 13.5 हज़ार लीटर शराब पकड़ी गई थी। बाढ़ के एसडीएम सुमित कुमार, बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी (बाढ़) नवकंज कुमार की देखरेख में बाजार समिति के पास अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया। एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि इसमें महुआ और अंग्रेजी दोनों तरह के शराब शामिल है।