बाढ़। बिहार सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 दिशा निर्देश का पालन सही तरीके से कराए जाने को लेकर शुक्रवार की देर रात्रि बाढ़ एसडीओ दल बल के साथ नाइट कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए कचहरी चौक, सवेरा चौक, बाढ़ सदर बाजार, बाढ़ स्टेशन बाजार और रेलवे स्टेशन एरिया में घूम-घूम कर लोगों को रोकने-टोकने का काम किया, जिसमें अधिकांश लोग दूर दराज से ट्रेन के माध्यम से घर वापस लौट रहे थे, जिसे हिदायत देते हुए नाइट कर्फ्यू के पहले घर पहुंचने की बात कही। साथ ही मास्क ना लगाने वाले लोगों को दंडित भी किया गया।
एसडीओ सुमित कुमार ने बताया कि बाढ़ में बेहतर तरीके से कोविड-19 के नियम कानूनों का पालन हो रहा है। जिसका प्रतिफल है कि अभी तक आइसोलेशन वार्ड तैयार होने के बावजूद भी कोई भी लोग संक्रमित होने के बाद भी घर पर ही रह कर स्वस्थ होने का काम कर रहे हैं। अनुमंडल प्रशासन लगातार कोविड-19 के तीसरे कहार से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।